शादी की नीयत से दो नाबालिगों का अपहरण

जदिया : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शादी की नीयत से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता कोरियापट्टी निवासी ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी मिठू कुमार उर्फ मिथिलेश यादव व मिठू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 5:08 AM

जदिया : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शादी की नीयत से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता कोरियापट्टी निवासी ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी मिठू कुमार उर्फ मिथिलेश यादव व मिठू की मां व पिता जितेंद्र यादव पर बहला फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. इस बाबत जदिया थाना में कांड संख्या 142/17 दर्ज कराया गया.

घटना 11 अक्तूबर की बतायी जा रही है. वहीं दूसरी घटना परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पाण्डेयपट्टी की है. इस मामले को लेकर अपहृता की मां ने अपनी नाबालिग पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए गांव के ही संतोष साह, दीपक साह, संजू देवी, रेणु देवी, राजेंद्र साह व योगेंद्र साह पर अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 143/17 दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version