शराब का जखीरा व कार के साथ दो गिरफ्तार
उदाकिशुनगंज : अनुमंडल में शराब को लेकर पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के द्वारा अभियान पर अभियान चलायी जा रही है. लेकिन शराब कारोबारियों के मनोबल दिन व दिन बढती जा रही है. किसी भी शराब कारोबारी को प्रशासन का भय नहीं होता दिखाई दे रहे हैं. उदाकिशनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उदाकिशुनगंज थाना के बुधमा ओपी […]
उदाकिशुनगंज : अनुमंडल में शराब को लेकर पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के द्वारा अभियान पर अभियान चलायी जा रही है. लेकिन शराब कारोबारियों के मनोबल दिन व दिन बढती जा रही है. किसी भी शराब कारोबारी को प्रशासन का भय नहीं होता दिखाई दे रहे हैं. उदाकिशनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित उदाकिशुनगंज थाना के बुधमा ओपी क्षेत्र में एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अरूण कुमार दुबे, थानाध्यक्ष केबी सिंह ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी अभियान चलाकर एक शराब की बड़ी खेप को पकड़ा.
इसमें रॉयल स्टैग बिदेशी शराब 750 एमएल का आठ बोतल, 375 एमएल के 48 बोतल, 180एमएल के 96 बोतल, 200एमएल के 539 पाउच एवं मसालेदार देसी शराब झारखंड उत्पाद का एक बोड़ा 204 पाउच हुंडई सेंट्रो कार सहित दो शराब कारोबारी को मुकेश कुमार पिता महात्मा यादव, रोहित कुमार पिता मदन यादव दोनों गांजी पता गांव थाना सोनबरसा राज को गिरफ्तार किया गया.