छठ गीत से क्षेत्र का माहौल हुआ भक्तिमय
तैयारी पूरी. महापर्व छठ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास सुपौल : प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है. लोगों ने घाटों की साफ-सफाई की. वहीं प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों […]
तैयारी पूरी. महापर्व छठ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास
सुपौल : प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है. लोगों ने घाटों की साफ-सफाई की. वहीं प्रशासनिक स्तर पर छठ घाटों की सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों छठ घाट जहां श्रद्धालु आस्था के साथ महान पर्व मनाते हैं. वहां प्रशासन सफाई को लेकर झांकने तक नहीं आये हैं.
सदर प्रखंड के अमहा, लौकहा, हरदी, बरुआरी, परसरमा, सुखपुर, तेलवा, गोपालपुर सिरे, मुंगरार, बैरिया, मलहद, चैनसिंहपट्टी, करिहो आदि पंचायत के लोग ग्रामीण स्तर पर पर्व को लेकर पोखर व नदी के किनारे को लोगों ने साफ किया. वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चंदा इकठ्ठा कर घाट की सौंदर्यीकरण में जुटे हैं.
स्वच्छता में ईश्वर का वास: सुपौल. लोक आस्था का महापर्व छठ के घाटों की साफ-सफाई को लेकर बीबीसी संस्था के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा बुधवार को हरदी चौघारा के विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान चलाने का कार्य किया गया. मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ अमन कुमार ने कहा कि पर्व के अवसर पर जिस तरह से आम-आवाम घरों की सफाई करते हैं. उसी तरह प्रत्येक दिन सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
स्वच्छ भारत के बिना नये भारत की आधारशिला नहीं रखी जा सकती है. स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता हैं. स्वच्छता है जहां जिंदगी है वहां. मौके पर शंभू यादव, नरेश यादव, संजय साह, रोशन गुप्ता, छोटेलाल मेहता, सुरेश मेहता, ललन यादव, अर्जुन यादव, तरुण कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार, सतीश कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया. इधर, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 व 27 स्थित छठ घाटों की सफाई वार्ड पार्षद अनोज कुमार आर्य, छूतहरू मुखिया, डोमी पासवान, रामसेवक पासवान, अशोक मंडल, अगिन पासवान, शंकर मंडल, अनिल साह, चंदेश्वरी यादव, मो मुल्ला जी शिवू पासवान, विनोद यादव, सुनील यादव, राजू पासवान, गौरव कुमार आदि द्वारा की गयी.