नशे में धुत लड़खड़ाते आ रहे थे, पुलिस ने पकड़ा
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर सोतारी से शराब के नशे में धुत दो लोगों को उत्पात विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं एक नशेड़ी भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नशेड़ी नगर परिषद क्षेत्र के कोसी रोड वार्ड नंबर 12 निवासी धर्मेंद्र राय व थाना क्षेत्र के चकडुमरिया निवासी सत्यनारायण […]
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर सोतारी से शराब के नशे में धुत दो लोगों को उत्पात विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं एक नशेड़ी भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नशेड़ी नगर परिषद क्षेत्र के कोसी रोड वार्ड नंबर 12 निवासी धर्मेंद्र राय व थाना क्षेत्र के चकडुमरिया निवासी सत्यनारायण शर्मा बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों कर्णपुर सोतारी से देसी शराब पीकर सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के किनारे लड़खड़ाते हुए अपने घर जा रहा था.
इसी दौरान उत्पात विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार व सहायक निरीक्षक सुबोध झा सैफ जवानों के साथ गश्त लगा रहे थे. अधिकारियों की नजर शराबियों पर पड़ते ही जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.