420 बोतल नेपाली शराब एसएसबी ने किया बरामद
वीरपुर : भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से बुधवार को एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब दिलवाले सोफी बरामद किया है. जानकारी अनुसार एसएसबी 45 वीं बटालियन शैलेशपुर बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब को भारतीय प्रभाग में पहुंचाया जाएगा. जिसे लेकर एसएसबी के […]
वीरपुर : भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से बुधवार को एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब दिलवाले सोफी बरामद किया है. जानकारी अनुसार एसएसबी 45 वीं बटालियन शैलेशपुर बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब को भारतीय प्रभाग में पहुंचाया जाएगा. जिसे लेकर एसएसबी के जवानों ने पूर्व से ही पिलर संख्या 205 के पास नाका लगा रखा था. जैसे ही नेपाल प्रभाग से शराब लेकर भारतीय प्रभाग में प्रवेश किया.
एसएसबी के जवानों ने चारों ओर से घेर कर कारोबारी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन रात का फायदा उठाकर शराब तस्कर शराब को फेंक कर भाग निकला. मामले के बाबत एसएसबी 45 बटालियन के सेनानायक रामअवतार भलोठिया ने बताया कि एसएसबी जवानों द्वारा बरामद 14 कार्टून में कुल 420 बोतल नेपाली देसी दिलवाले सोफी 300 एमएल का शामिल है. बताया कि बरामद शराब को भीमनगर ओपी के हवाले किया गया है. इस अभियान में विजय कुमार पंडित, बलजीत मशी, राजेन्द्र सिंह, नीरज बाबू आदि एसएसबी के जवान शामिल थे.