शराब के नशे में छह गिरफ्तार

कुमारखंड : महिला अत्याचार के मामला के पर्यवेक्षण के दौरान शराब के साथ पुलिस मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. कुमारखंड थाना के सदर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी नुतनी देवी ने महिला थाना मधेपुरा में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छानबीन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 5:45 AM

कुमारखंड : महिला अत्याचार के मामला के पर्यवेक्षण के दौरान शराब के साथ पुलिस मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. कुमारखंड थाना के सदर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी नुतनी देवी ने महिला थाना मधेपुरा में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छानबीन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने एक युवक के शराब के साथ पकड़ा. अभियुक्त सोनू कुमार के घर से दो लीटर देसी शराब के साथ एक शराबी दीपेंद्र कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.

वहीं गृह स्वामी सोनू कुमार व संजय कुमार भागने में सफल रहा. लौटने के क्रम सोनू कुमार व संजय कुमार शराब पीकर हंगामा कर रहा था. मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दे दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शराब के नशे में धुत दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. तीनों शराबी का स्वास्थ्य जांच कराकर थाना कांड संख्या 221/17 धारा 30(ए) उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम 2016 दर्ज कर लिया और तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया है.

शराबी धराया: घैलाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्राहा- महुआ – दिघरा पंचायत के पिपराही गांव वार्ड नंबर आठ के निवासी कौशल कुमार राम को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी रात्रि गश्ती कर गुजर रहे थे कि पियक्कड़ कौशल कुमार राम पर नजर पड़ा. वह नशे में था. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पियक्कड़ कौशल कुमार राम हिरासत भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version