एक साल में ही टूट गयी सड़क

सुपौल : सरकार द्वारा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं के तहत गली-मुहल्ले में पीसीसी व ईंट सोलिंग निर्माण कराने की कवायद की जा रही है. वहीं स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना उदासीनता का भेंट चढ़ रहा है. मालूम हो कि यातायात व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 7:57 AM
सुपौल : सरकार द्वारा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं के तहत गली-मुहल्ले में पीसीसी व ईंट सोलिंग निर्माण कराने की कवायद की जा रही है. वहीं स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मनमानी के कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना उदासीनता का भेंट चढ़ रहा है.
मालूम हो कि यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए सरकार द्वारा सड़क निर्माण के दिशा में भारी-भरकम राशि खर्च की जा रही है. बावजूद इसके गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जाना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले के सदर प्रखंड स्थित लाउढ़ पंचायत के राजा खरोहर गांव वार्ड नंबर 01 में सामने आया है. उक्त वार्ड में 14वीं वित्त योजना के तहत वर्ष 2015-16 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया. लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों का उपयोग किये जाने के कारण महज एक साल में ही पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.
घटिया निर्माण पर डीडीसी ने लिया संज्ञान
सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर स्थानीय निवासी विद्याशंकर ठाकुर ने उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की थी. दिये आवेदन में कहा गया था कि लाउढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 01 में 14वीं वित्त योजना मद से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्व मुखिया राजेश कुमार चौधरी उर्फ बबलू चौधरी द्वारा कराया गया. उक्त निर्माण कार्य में पंचायत सचिव के साथ पूर्व मुखिया की सांठ-गांठ रहने के कारण निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया. जिसके कारण एक वर्ष बाद ही उक्त सड़क जगह-जगह टूट गयी है. सड़क टूटने के कारण अक्सर उक्त सड़क पर छोटी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही है.
सड़क में जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड‍्ढे से लोगों को पांव पैदल आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं इस होकर गुजरने वाले वाहनों चालकों को भी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. निर्माण कार्य के समय मानक अनुरूप कार्य नहीं किये जाने के कारण सड़क टूटने लगा है.
आवेदन के आलोक में उपविकास आयुक्त ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी व सहायक अभियंता को पत्र प्रेषित कर जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. पत्र में कहा गया है कि लाउढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा घटिया ढलाई सड़क निर्माण कार्य की स्थलीय जांच की जाय. इधर, पूर्व मुखिया ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Next Article

Exit mobile version