दबंग के डर से भागे फिर रहे हैं पूर्व पंसस

थाना से ले एसपी तक से लगा चुका न्याय की गुहारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:20 AM

थाना से ले एसपी तक से लगा चुका न्याय की गुहार

बनमा इटहरी : प्रखंड के जमालनगर पंचायत के परसबन्नी गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुधीर शर्मा एक दबंग के डर से परिवार को भगवान भरोसे छोड़ भागे-भागे फिर रहे हैं. मामला लेन देन से जुड़े होने की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य रहते उन्होंने एक योजना के तहत समिति मद से हुए कार्य में गांव के ही छोटेलाल यादव को काम के दौरान देखरेख के लिए रखा था. जानकारी के अनुसार उन्होंने छोटेलाल यादव को देखरेख के बदले में मजदूरी के रुपये देने की बात कही गयी थी.
इसके बाद योजना का पैसा आने में देरी होने पर पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में पंचों के सामने पूर्व पंसस ने छोटेलाल यादव को 50 हजार रुपये देते हुए शेष राशि योजना का पैसा निकलने के बाद देने की बात कही थी, लेकिन योजना का पैसा नहीं निकलने व पैसा देने में असमर्थ रहने व दबंग द्वारा पैसा की मांग किये जाने पर वह घर छोड़ भागा फिर रहा है. पीड़ित ने मामले में बनमा ईटहरी ओपी, एसडीपीओ व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version