अगलगी में दर्जन भर घर जले, लाखों की क्षति
कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर नौ की घटना जदिया : थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 09 मंडल टोला में मंगलवार की दोपहर चूल्हे से निकली चिंगारी से छह परिवारों का एक दर्जन से भी ज्यादा घर जलकर राख हो गया. वहीं रुक रुक कर बह रही पछुआ हवा तथा घर […]
कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर नौ की घटना
जदिया : थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 09 मंडल टोला में मंगलवार की दोपहर चूल्हे से निकली चिंगारी से छह परिवारों का एक दर्जन से भी ज्यादा घर जलकर राख हो गया. वहीं रुक रुक कर बह रही पछुआ हवा तथा घर में रखे सिलिंडर के फ़टने से आग की लपटें भीषण रूप अख्तियार कर लिया.
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगलगी के समय घर के सभी वयस्क लोग अपने-अपने खेतों में गेहूं की बाेआई करवा रहे थे. हालांकि अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर तथा पम्प सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे थे. लेकिन तब तक दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में गुरु प्रसाद मंडल का 03 घर सहित 35 हजार नगद, श्रीप्रसाद मंडल का 03 घर सहित 30 हजार नगद, रामप्रसाद मंडल का 03 घर सहित 40 हजार नगद, आनन्दी मंडल का 01 घर व 85 हजार नगद, बजरंगी मंडल का 02 घर तथा महेश्वर मंडल का 01 घर सहित 20 हजार नगद जल गया. इसके अलावे आग ने घर में रखे जेवरात ,फर्नीचर ,कपड़ा, अनाज सहित अन्य सामग्रियों को लील लिया. वार्ड वासियों द्वारा इस घटना में करीब 20 लाख की क्षति का आकलन किया गया है.
पीड़ित परिवारों से मिल बंधाया ढांढ़स
वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक वीणा भारती, मुखिया दिनेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार रंजन, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय कुमार अग्रवाल, स्थानीय सरपंच अजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही संबंधित पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर राजस्व कर्मचारी दिनेश प्रसाद गुप्ता पहुंकर क्षति आकलन में जुटे हैं.
आपस में समन्वय बना कर काम, पूरा हाेगा लक्ष्य