50 वर्षीया महिला लापता, थाने में दिया आवेदन

10 दिन पूर्व घर से खेत जाने के लिए निकली थी महिला छातापुर : थानाक्षेत्र के नन्ही टोला लालपुर की एक 50 वर्षीया महिला के लापता हो जाने का मामला सामने आया है. महिला स्थानीय छेदी यादव की पत्नी मंजुला देवी है जो 10 दिन पूर्व ही लापता हुई थी. अबतक लौटकर घर नहीं आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 4:56 AM

10 दिन पूर्व घर से खेत जाने के लिए निकली थी महिला

छातापुर : थानाक्षेत्र के नन्ही टोला लालपुर की एक 50 वर्षीया महिला के लापता हो जाने का मामला सामने आया है. महिला स्थानीय छेदी यादव की पत्नी मंजुला देवी है जो 10 दिन पूर्व ही लापता हुई थी. अबतक लौटकर घर नहीं आयी. मामले को लेकर महिला के पुत्र दीपक कुमार यादव ने थाना पुलिस को आवेदन देकर खोजबीन कर अपने माता की बरामदगी का गुहार लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि उसकी माता बीते 14 नवंबर की सुबह को खेत जाने के लिए घर से निकली थी जो अब तक वापस घर नहीं लौटी हैं.
बताया कि परिजन द्वारा सभी रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के घर खोजबीन की गई, परंतु उसका कोई अता पता नहीं चल पाया. आवेदन में यह भी जिक्र किया है कि वे अपने स्तर से खोजबीन करने के कारण 10 दिन विलंब से थाना को आवेदन दिया जा रहा है, ताकि लापता हो जाने की लिखित सूचना समय पर काम आ सके.

Next Article

Exit mobile version