फ्लाई ओवर का नहीं होना दुर्घटना का बन रहा कारण

छातापुर : भीमपुर थाना चौक एनएच 57 पर रविवार पूर्वाह्न हुई सड़क दुर्घटना में दो बच्ची सहित एक मां की जान चली गई थी. मामले को लेकर मृत महिला मैतून खातून के भतीजा मो जमील के आवेदन पर ट्रक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज थाना कांड संख्या 72/17 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:33 AM

छातापुर : भीमपुर थाना चौक एनएच 57 पर रविवार पूर्वाह्न हुई सड़क दुर्घटना में दो बच्ची सहित एक मां की जान चली गई थी. मामले को लेकर मृत महिला मैतून खातून के भतीजा मो जमील के आवेदन पर ट्रक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज थाना कांड संख्या 72/17 में ट्रक नंबर पीबी 29 के – 9818 से चालक पंजाब के भटिंडा निवासी सतपाल सिंह की लापरवाही तीन तीन मौत का कारण बताया गया है. शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

गौरतलब है कि थाना चौक के चौराहे पर भारी ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य जख्मी हो गये थे. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 एवं एसएच 91 को तकरीबन चार घंटे तक जाम कर दिया. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस व प्रशासन ने आवागमन को पुनः बहाल करवाया और स्थिति सामान्य हो पायी.

Next Article

Exit mobile version