बाबा साहेब ने देश को दी नई दिशा

सुपौल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में बुधवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गान के साथ किया गया. छात्र नेताओं ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. छात्र नेता सुमन कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 8:38 AM
सुपौल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में बुधवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गान के साथ किया गया. छात्र नेताओं ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. छात्र नेता सुमन कुमार ने कहा कि युवाओं को जातीय दलदल से ऊपर उठना होगा. तभी हम समरस समाज की कल्पना कर सकते हैं. वे सामाजिक कुरीतियों से लड़ते रहे और उन्होंने देश को नयी दिशा दी. जिला कार्यसमिति सदस्य शिवजी कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर से देश को ऐसे संविधान प्राप्त हुआ जिससे आज भी पूरा विश्व लोहा मानता है.
मनोज कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर के जीवन दर्शन में युवाओं को अध्ययन करने की आवश्यकता है. तभी हमें आगे बढ़ने की हिम्मत आयेगी. कार्यक्रम को मुख्य रूप से नगर सह मंत्री अमरेंद्र कुमार, अग्रेश मुखिया, कृष्णा कुमारी, रौशन राम, कृष्ण विद्यासागर, रत्नेश कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पारसमण, पप्पू कुमार, सोहन, नीतीश, अमित, मनीष, मुकेश सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य आदित्य कौशिक ने किया.