11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में हुई मारपीट दो लोग घायल

जदिया : थाना क्षेत्र के रसागढ़ी उत्तर पंचायत स्थित फसियाकोठी गांव में दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद ने एक बार फिर हिंसक का रूप ले लिया. शुक्रवार की रात दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के कृत्यानंद यादव व संजय यादव को गंभीर चोटें आयी. वहीं एक पक्ष के व्यक्ति […]

जदिया : थाना क्षेत्र के रसागढ़ी उत्तर पंचायत स्थित फसियाकोठी गांव में दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद ने एक बार फिर हिंसक का रूप ले लिया. शुक्रवार की रात दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के कृत्यानंद यादव व संजय यादव को गंभीर चोटें आयी. वहीं एक पक्ष के व्यक्ति की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. परिजनों द्वारा घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल ले जाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु कृत्यानंद को बाहर रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी प्रथम पक्ष पर गाली-गलौज व मारपीट कर दो लोगों को जख्मी करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों में फसियाकोठी हाट के टेंडर को लेकर पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा है. मतदान के दिन भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें