सुपौल : दिल्ली केद्वारका सेक्टर-09 शिवाली कंपार्टमेंट से सिविल सर्विस के ग्रुप-A के अधिकारी जितेंद्र कुमार झा के लापता होने की सूचना है. अधिकारी के लापता की सूचना मिलते ही सदर प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर 12 स्थित उनके पैतृक आवास पर सन्नाटा पसर गया है. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता दर्पनारायण झा एवं मां विमला देवी को जैसे ही इस बात की जानकारी मोबाइल से मिली कलेजा मानो मुंह को आ गया.
परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र काफी दिनों से दिल्ली में ही रहते हैं और वे इंडियन सिविल अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी हैं. सोमवार सुबह वह मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. लेकिन, अब तक दिल्ली स्थित आवास पर वापस लौट कर नहीं पहुंचे हैं. सारी जानकारी लापता जितेंद्र की पत्नी ने अपने सास-ससुर को मोबाइल से दी. परिजनों ने बताया कि मॉर्निंग वाक के बाद काफी देर तक जब जितेंद्र नहीं लोटे, तो आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें जाते वक्त की तस्वीर तो कैद हुई, लेकिन आने वक्त की तस्वीर कहीं नहीं है. लिहाजा परिजनों को कई तरह की आशंकाएं सताने लगी है.
उनकी पत्नी ने फोन पर ससुरालवालों को बताया कि जितेंद्र पिछले काफी दिनों से परेशान दिख रहे थे. वे इससे पहले भी सूचना प्रसारण मंत्रालय में थे. इसके बाद उनका ट्रांसफर एचआरडी मिनिस्ट्री में कर दिया गया. हालांकि, परिजनों ने बताया कि चूंकि आइएएस जितेंद्र झा काफी मेधावी होने के साथ-साथ ईमानदार अधिकारी थे. लिहाजा कुछ दिनों में ही उनके दुश्मनों की संख्या बढ़ गयी थी. यह बात कहते-कहते उनकी मां विमला देवी फफक पड़ी. अब परिजनों को गहरी साजिश की आशंका घेरने लगी है. बभनगामा के लोगों में काफी मायुसी है और आसपास के लोग मां-बाप को ढ़ांढ़स बंधाने और बेटे के जल्द मिल जाने का आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन, अब तक दिल्ली से इस तरह की कोई सूचना नहीं आने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि झा की शादी वर्ष 2006 में हुई थी, जिसमें उन्हें एक लड़का व एक लड़की है. परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. बहरहाल, आइएस अधिकारी झा को जमीं खा गयी या आसमां निगल गया यह तो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा. फिलवक्त जितने मुंह, उतनी बातें हो रही है.