कार चालक की मौत, दो जख्मी

हादसा. चीलम चौक के पास ट्रक व कार के बीच आमने-सामने की टक्कर किसनपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर महीपट्टी गांव से उत्तर चीलम चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह 18 चक्का ट्रक व कार के बीच आमने सामने टक्कर हो गया. इस घटना में कार चालक अभिषेक सिंह की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 4:34 AM

हादसा. चीलम चौक के पास ट्रक व कार के बीच आमने-सामने की टक्कर

किसनपुर : थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर महीपट्टी गांव से उत्तर चीलम चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह 18 चक्का ट्रक व कार के बीच आमने सामने टक्कर हो गया. इस घटना में कार चालक अभिषेक सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. साथ ही कार पर सवार गुड्डू सहित ट्रक चालक जेसी सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के उपरांत जख्मियों को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कार पर सवार जख्मी गुड्डू की स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि ट्रक चालक पंजाब प्रांत से चावल लेकर सुपौल आ रहा था. वहीं कार चालक स्थानीय कुमारगंज से सवारी को पहुंचाकर वापस हाजीपुर लौट रहा था.
इसी क्रम में महीपट्टी गांव से उत्तर मोड़ के पास दोनों वाहनों की गति तेज रहने के कारण चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया. जिस कारण वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. लोगों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक गड्ढे में जा गिरा. कार चालक वैशाली जिला के हाजीपुर राजपुर नगर मकान संख्या 265 निवासी अभिषेक सिंह बताया जा रहा है. वहीं जख्मी कार सवार वैशाली हाजीपुर निवासी नजीर हुसैन के पुत्र गुड‍्डू व ट्रक चालक जेसी पंजाब के गुरुदासपुर निवासी है. चिकित्सकों के मुताबिक कार पर सवार जख्मी गुड्डू अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच जायजा लिया. सहायक अवर निरीक्षक शोएब राम गोड‍्डा ने बताया कि ट्रक नंबर एचआर 69 बी 7627 एवं कार नंबर बीआर 31 जेड 7352 को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बताया कि कार पर दो लोग सवार थे, जिसमें एक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरा इलाजरत है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजन को भी सूचना दे दी गयी है. साथ ही ट्रक के पास दो पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version