11 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का हुआ समापन, महाप्रसाद में जुटे हजारों श्रद्धालु
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव मनाया गया
सुपौल. शहर के महावीर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का समापन शनिवार को हो गया. बीते 31 दिसंबर की संध्या शुरू हुए इस अष्टयाम कार्यक्रम में जिले की कई कीर्तन मंडलियां शामिल हुए. 11 दिनों तक दिन-रात चले इस अष्टयाम व भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. मंदिर की रंग-बिरंगी लाइट से भव्य सजावट की गयी थी. संध्या के समय मंदिर में रामधुनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी भी प्रस्तुत किये गये. अष्टयाम संकीर्तन के क्रम में शनिवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर व अष्टयाम समिति के सचिव राधेश्याम साह ने बताया कि विगत 58 साल से हरेक वर्ष रामधुनी का आयोजन होता आ रहा है. इस बार यह कार्यक्रम 11 दिवसीय किया गया. आज ही के दिन अयोध्या में श्रीरामचंद्र जी का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव मनाया गया. मंदिर समिति द्वारा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया. जहां हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. महा प्रसाद वितरण में भाजपा नेता डॉ विजय शंकर चौधरी, जदयू नेत्री ललिता जायसवाल, व्यवसायी संजीव चौधरी, राजू, रासबिहारी ठाकुर आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है