अगलगी में 11 घर सहित हजारों की संपत्ति राख, बीमार महिला झुलसी

घटना में अलाधीन देवी घर में ही फंस गयी. वह बीमार थी. काफी मशक्कत के बाद उसे घर से बाहर निकाला गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:04 PM

किसनपुर. थाना क्षेत्र के नौआबाखर पंचायत के परसाही छींट वार्ड नंबर 05 में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से 11 परिवारों के 11 घर जल गये. जानकारी अनुसार आग सबसे पहले संजय सादा के घर में आग लगी. देखते ही देखते कामेश्वर सादा, संजय सादा, रामचंद्र सादा, रमेश सादा आदि के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया और सब कुछ जला कर स्वाहा कर दिया. ग्रामीण झमेली साफी, रामकुमार मंडल, मनोहर साह, विजय मंडल, अरविंद यादव आदि ने बताया कि आग की भयावता को देख आग पर काबू पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. घटना के समय सभी लोग अपने-अपने घरों में सोए हुए थे. हो हल्ला सुनने के बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे. इस घटना में अलाधीन देवी घर में ही फंस गयी. वह बीमार थी. काफी मशक्कत के बाद उसे घर से बाहर निकाला गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गयी. पीड़ितों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. मंगलवार को पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण प्रसाद, पूर्व मुखिया रामप्रसाद साह, मुखिया मनोज कुमार साह घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का हाल चाल जाना. साथ ही घायल महिला को उपचार करवाने की बात कही. श्री यादव ने सभी पीड़ित परिवारों को एक-एक हजार रुपये और सूखा राशन दिया. पूर्व मुखिया रामप्रसाद साह भी सभी पीड़ित परिवारों को सूखा राशन के साथ-साथ एक-एक पॉलीथिन सीट और कुछ वस्त्र दिया. पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का जनप्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया. इस बाबत अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताया कि सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. तत्काल पॉलीथिन सीट दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version