शिविर में 110 मरीजों का हुआ इलाज, मुफ्त में दी गयी दवाई
शिविर का संचालन 18 वीं बटालियन राजनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा किया गया
वीरपुर. 45वीं बटालियन एसएसबी द्वारा बुधवार को सीमा चौकी भीमनगर के वार्ड नंबर 06 स्थित मध्य विद्यालय परिसर में मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया. जहां 110 लोगों का इलाज कर उचित परामर्श दिया गया. जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते है. ताकि सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को लाभ मिल सके. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को सीमा चौकी भीमनगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 06 स्थित मध्य विद्यालय में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी गयी. शिविर का संचालन 18 वीं बटालियन राजनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के तहत 43 पुरुष, 39 महिला तथा 28 बच्चे कुल 110 नागरिकों का इलाज कर मुफ्त में दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है