खुला नाला व टूटी रेलिंग के कारण हो रही दुर्घटनाएं

निर्मली : निर्मली नगर के सुभाष चौक स्थित मुख्य नाले पर बने आरसीसी पुलिया की टूटी रेलिंग व खुले नाले के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार बनने पर विवश हो रहे हैं. पुलिया का रेलिंग टूट कर नाले के ऊपर गिर जाने से अक्सर राहगीरों को भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 6:03 AM

निर्मली : निर्मली नगर के सुभाष चौक स्थित मुख्य नाले पर बने आरसीसी पुलिया की टूटी रेलिंग व खुले नाले के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार बनने पर विवश हो रहे हैं. पुलिया का रेलिंग टूट कर नाले के ऊपर गिर जाने से अक्सर राहगीरों को भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिस वजह से आवागमन करने वाले राहगीर दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं. साथ ही पुलिया का स्लोप भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस वजह से भी वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं नाले से निकलती सड़ांध ने आस पास जीवन बसर कर रहे आमलोगों सहित राहगीरों का जीना मुहाल कर दिया है.

लोगों का कहना है कि सुभाष चौक नगर का एक महत्वपूर्ण मार्ग है. लेकिन पुलिया की टूटी रेलिंग व नाला पर ढक्कन निर्माण कार्य की दिशा में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलिया की रेलिंग की मरम्मत की दिशा में पहल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version