आरएसएम ने कप पर जमाया कब्जा

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरएसएम के खिलाड़ी आमिर को मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार परसरमा टीम के खिलाड़ी कृष्णा के नाम रहा सुपौल : स्टेडियम परिसर में रविवार को स्व अघोर नाथ झा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरएसएम बनाम परसरमा के बीच खेला गया. जिसमें एक बेहद रोमांचक मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 6:04 AM

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरएसएम के खिलाड़ी आमिर को मिला

मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार परसरमा टीम के खिलाड़ी कृष्णा के नाम रहा
सुपौल : स्टेडियम परिसर में रविवार को स्व अघोर नाथ झा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरएसएम बनाम परसरमा के बीच खेला गया. जिसमें एक बेहद रोमांचक मैच में आरएसएम की टीम ने परसरमा की टीम को एक विकेट से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया. इससे पहले परसरमा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 25 ओवर में ही 121 रन बना कर सिमट गयी.
जिसमें बल्लेबाज संतोष ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 32 रन एवं अखिलेश ने 13 रनों का योगदान दिया. आरएसएम टीम के गेंदबाज आमिर व अभिजीत को दो-दो विकेट प्राप्त हुए. जवाब में 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएसएम की टीम 24.3 ओवर में ही 09 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. आरएसएम टीम के बल्लेबाज आमिर ने 45 गेंदों पर सर्वाधिक 39 रन, अभिजीत ने 20 गेंदों पर 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आरएसएम के खिलाड़ी आमिर को पत्रकार अंजनी झा बंटू के द्वारा दिया गया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार परसरमा टीम के खिलाड़ी कृष्णा को प्रो निखिलेश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया. विजेता आरएसएम की टीम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर द्वारा दिया गया. जबकि उप विजेता टीम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखाजी के के द्वारा दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह से पहले टूर्नामेंट के आयोजक सविता देवी को प्रो निखिलेश कुमार सिंह के द्वारा चादर भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं फाइनल मैच के निर्णायक गौरव व विश्वचंदन को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार झा द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में सुपौल क्रिकेट एकेडमी के प्रशांत एवं सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज का पुरस्कार सुपौल टीम के ऋषि को रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमरेंद्र कुमार अमर द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि खेल समाज के लिये बहुत बड़ा मंच है. जहां सभी प्रकार के लोगों को आने का मौका मिलता है. उन्होंने खास कर टूर्नामेंट के आयोजक सविता देवी एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव शशिभूषण सिंह की प्रशंसा करते कहा कि नये पीढ़ियों के बच्चों को अंडर-14 वर्ग के बच्चों के लिये आयोजन करना सचमुच में सराहनीय कदम हैं. संबोधित करते भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखाजी ने कहा कि दो पक्षों के खेल में एक की ही जीत होती है. लेकिन हमें यह नहीं भूलनी चाहिये कि विपक्ष के ही हारने से ही हमें जीत भी मिलती है. इस मौके पर प्रो निखिलेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर बंधुनाथ झा, अभय शंकर झा, मो नुरूल्लाह, राहुल कुमार, दिनेश गुप्ता, जगदीश मोहनका आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version