22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिक रहते हैं बाहर, उसी घर को चोर बनाते हैं निशाना

दहशत. लगातार चोरी की घटनाओं से आतंकित हैं सदर थाना क्षेत्र के लोग सुपौल : सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की चांदी है. यही कारण है कि पिछले एक पखवाड़ा में चार घरों को निशाना बना कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने […]

दहशत. लगातार चोरी की घटनाओं से आतंकित हैं सदर थाना क्षेत्र के लोग

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की चांदी है. यही कारण है कि पिछले एक पखवाड़ा में चार घरों को निशाना बना कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने बड़े ही शातिराने अंदाज में चोरी की घटना में सुनसान घरों को अपना निशाना बनाया है. इतना ही नहीं उन घरों को निशाना बनाया गया है. जिसके मालिक बाहर रहते हैं या सेवानिवृत्त हैं. ताकि उनके घरों में रखे जमा पूंजी पर हाथ साफ किया जा सके. वहीं दूसरी ओर सदर पुलिस इन सब मामलों में अब तक उद‍्भेदन नहीं कर पायी है. खास बात यह है कि चोरों द्वारा एक ही इलाके को निशाना बनाया गया है.
सदर थाना से महज 10 किलोमीटर दूर इन गांव विशनपुर वार्ड नंबर 06, बरैल, बरूआरी पूरब और बभनगामा में लगातार हुई चोरी की घटना से आमलोग आतंकित हैं. वहीं चोरी की घटना को रोकने के लिये पुलिस की कार्यशैली कठघरे में दिख रहा है. सूत्र बताते हैं कि इस इलाके में चोरों का गैंग सक्रिय है और आये दिन हो रही चोरी इस बात की ओर इसारा भी कर रही है. बावजूद इसके चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस द्वारा ठोस पहल नहीं किया जाना आमलोगों के लिये चिंता का कारण बन गया है. लोगों की गाढ़ी कमाई पर इस कदर कहर ढाने वाले चोरों से निजात पाने के लिये लोगों ने कई बार पुलिस को सूचना भी दी है. बावजूद इसके चोरी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों चोरी की घटनाओं पर गौर करें तो इन चोरी के अलावा कई तरह की छोटी-बड़ी चोरी की घटना घटित हुई है.
केस – 01
सदर प्रखंड के विशनपुर गांव के वार्ड नंबर 06 में 01 दिसंबर की रात एक साथ दो घरों में चोरों ने चोरी कर लाखों के सामान चुरा लिये. जिसमें इंद्रभूषण सिंह तथा सचिंद्र नारायण सिंह के घर चोरों ने आगे से उनके घर का कुंडी लगा कर आसानी से चोरी की. सुबह जब गृहस्वामी श्री सिंह की नींद खुली तो बाहर से कुंडी लगा हुआ था. पीड़ित गृह स्वामी के अनुसार चोरों ने जेवर, नगदी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. वहीं उसी रात दूसरी घटना में सचिंद्र नारायण सिंह के घर चोरों ने कीमती सामान सहित नगदी की चोरी कर ली. बता दें कि बभनगामा में इस दोनों चोरी से पहले दो दिन पूर्व ही बभनगामा गांव के दो घरों में चोरी की घटना हुई थी. जिसमें चोरों ने लाखों के नकदी सहित सामान चुराये थे.
केस – 02
सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम किशोर सिंह के घर 19 दिसंबर की रात चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाया. जिसमें लाखों की सामग्री उड़ा लिया था. साथ ही शातिर चोरों ने श्री सिंह के आवासीय परिसर स्थित उनके भाई के घर के मुख्यद्वार का लगा कुंडी को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद सूना पड़ा घर में घुस कर कई घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की इस घटना से परिवार वाले आहत हुए और उसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. लेकिन इस मामले में अब तक ना तो चोरी का उद‍्भेदन हुआ है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. जिससे गांव वाले आतंकित हैं.
बताया जाता है कि गृहस्वामी 01 सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह शारदा विद्या मंदिर के संचालक श्याम किशोर सिंह अपने परिवार के साथ अपने संबंधियों के यहां श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिये बाहर गये हुए थे. वहीं अपनी अनुपस्थिति में घर में एक ग्रामीण सिंहेश्वर राम जो पहले से भी उनकी घर की रखवाली करता था, उन्हें अपने अनुपस्थिति में घर में सोने के लिये कह गये थे. इसी बीच अगली रात चोरों ने ग्रील व रूम का भी कुंडी तोड़कर घर में घुस गया. घर में रखे गोदरेज व बक्सा को तोड़कर सोने का चार बिस्कुट, चेन, कंगन, अंगूठी एवं बैग में रखे लगभग 01 लाख रुपये नकद उड़ा लिया था.
केस – 03
22 दिसंबर की रात सदर प्रखंड बरूआरी पूरब गांव वार्ड नंबर 09 में सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशचंद्र झा के घर में घर का कुंडी व ताला तोड़ चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. गृह स्वामी श्री झा व उनके परिजन घर में नहीं थे जिसके कारण गेट व कमरों में ताला बंद था. चोरों ने घर को सूना पाकर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी अगले सुबह पड़ोसी उसे दी. जिसके बाद गृह स्वामी घर पहुंचे तो घर का नजारा देख दंग रहे गये. इस चोरी में कीमती सामान, लाखों रुपये के जेवरात, कपड़ा, बर्तन आदि गायब किया गया. चोरी की इस घटना के बाद सदर पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी और चौकीदार की भी तैनाती कर दी गयी. बावजूद इसके लोगों को चोर का आतंक आज भी सता रहा है.
केस – 04
इधर, 23 दिसंबर की रात सदर प्रखंड के बभनगामा गांव में एक बार फिर से चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है. चोरों ने रेलवे में कार्यरत मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमण कुमार झा के घर ताला तोड़कर करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मालूम हो कि गृह स्वामी श्री झा अधिकांश समय रेलवे कॉलोनी सहरसा में ही रहते हैं. 24 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों द्वारा उसके घर में चोरी की हुई घटना की जानकारी उनके मोबाइल पर दी गयी. उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना में 40 ग्राम सोना के जेवरात, 25 पीस कीमती साड़ी, 10 जोड़ी पैंट सर्ट, घड़ी आदि कीमती सामान की चोरी की गयी. बता दें कि इस चोरी के घटना स्थल से महज 60 मीटर की दूरी पर पुलिस कैंप अवस्थित है. लेकिन उसके बावजूद चोरी की घटना घटित हो जाने से लोगों में भय का माहौल है और लोग सारी रात रतजग्गा कर रात गुजारने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें