अस्पताल परिसर से नशेड़ी हुआ गिरफ्तार
सुपौल : सोमवार की रात नशे की हालत में सदर अस्पताल परिसर में हंगामा मचा रहे एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी अनुसार एक ऑटो चालक किसी मरीज को लेकर सदर अस्पताल आया था. उसी दौरान अस्पताल परिसर में हंगामा मचाते हुए लोगों से तू-तू मैं-मैं कर रहा था. जिसके बाद […]
सुपौल : सोमवार की रात नशे की हालत में सदर अस्पताल परिसर में हंगामा मचा रहे एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी अनुसार एक ऑटो चालक किसी मरीज को लेकर सदर अस्पताल आया था. उसी दौरान अस्पताल परिसर में हंगामा मचाते हुए लोगों से तू-तू मैं-मैं कर रहा था. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा इसकी सूचना सदर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंची तो देखा कि नशेड़ी शोर मचा रहा था.
जिसके बाद पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर ब्रेथएनालाइजर से उसकी जांच की. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस अवर निरीक्षक श्री सिंह ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि उक्त युवक सदर प्रखंड के बरूआरी वार्ड नंबर 07 निवासी है. जिसने अपना नाम सिकेंद्र मंडल बताया. पुलिस ने इस बाबत थाना कांड संख्या 01/18 दर्ज कर शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने कहा कि शराब के किसी भी मामले में दोषियों पर नकेल कसी जा रही है तथा असामाजिक तत्वों के लोग किसी भी हालत में बख्से नहीं जायेंगे.