जदिया (सुपौल) : जहां लोग पिकनिक मनाने में मशगूल थे, वहीं जदिया बाजार से उपचार करा कर घर लौट रही महिला की आंख बंद कर उसकी डेढ़ माह की नवजात शिशु को लेकर फरार होने का मामले सामने आया है. मामला जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 से जुड़ा है.
सोमवार को महेश साह की पत्नी रंजू देवी नवजात बच्ची रूपा कुमारी को गोद में लेकर उपचार कराने जदिया बाजार स्थित ग्रामीण डॉक्टर के पास गयी थी. उपचार के बाद वह घर लौटने के दौरान जैसे ही नहर के पास पहुंची. उसी वक्त दो अनजान महिलाएं व एक पुरुष ने उनकी आंखें जोर से दबा दी. इसके बाद रंजू देवी बेहोश होकर गिर गयी. जब उन्हें होश आया तो अपने पास से नवजात शिशु को गायब पाया.इसके बाद रंजू देवी बदहवास अवस्था में अपनी नवजात शिशु की खोजबीन करने लगी, लेकिन बच्ची का कोई भी सुराग नहीं मिला.
इधर घटना की सूचना परिजनों को मिली. जहां परिजनों ने भी उक्त स्थल पर पहुंच शिशु की खोजबीन जुट गये. लेकिन शिशु नहीं मिलने के उपरांत परिजन ने बदहवास स्थिति में रंजू देवी को घर ले गये.
घटना की जानकारी जदिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. लेकिन उन्हें पीड़ित महिला द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि पीड़ित महिला से एक बार फिर पूछताछ की जायेगी. साथ ही आवेदन मिलने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.