दिनेश ने कर्मवीर व मोनू ने भीम को पटका

पिपरा : पौषी पूर्णिमा मेला के अवसर पर दीनापट्टी पंचायत के देवीपट्टी गांव स्थित खेदन महाराज परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब व नेपाल के पुरुष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी कुश्ती अखाड़ा में दांवपेंच का जलवा बिखेरा. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 4:53 AM

पिपरा : पौषी पूर्णिमा मेला के अवसर पर दीनापट्टी पंचायत के देवीपट्टी गांव स्थित खेदन महाराज परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब व नेपाल के पुरुष पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी कुश्ती अखाड़ा में दांवपेंच का जलवा बिखेरा. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से मध्य प्रदेश के दिनेश यादव ने गोरखपुर के कर्मवीर को हराया. वहीं बक्सर के मोनू यादव ने हरियाणा के भीम पहलवान को परास्त किया.

कैमूर के दीक यादव ने पंजाब के सुनील को हराया. वहीं महिला वर्ग में गया की पहलवान सोनम ने कानपुर की सरिता को पटखनी दी. मधुबनी की शिवानी ने पंजाब के रीता को कई दांव-पेंच के बीच अपना लोहा मनवाया. कुश्ती के दूसरे दिन बुधवार को समापन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव मौजूद थे. मेला समिति के अध्यक्ष कारी प्रसाद यादव ने बताया कि अत्यधिक ठंड के बावजूद कुश्ती देखने लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. उन्होंने बताया कि सभी पहलवानों को मेला समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version