21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के साथ समाज की कुरीतियों को समाप्त करना भी जरूरी : CM नीतीश कुमार

सुपौल : ”कुरीतियों को समाप्त किये बिना समाज का सर्वांगीण विकास का सपना पूरा नहीं हो पायेगा. इसके लिए दहेज व बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को जड़ से मिटाना जरूरी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा के क्रम में राघोपुर स्थित लखीचंद साहु उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में […]

सुपौल : ”कुरीतियों को समाप्त किये बिना समाज का सर्वांगीण विकास का सपना पूरा नहीं हो पायेगा. इसके लिए दहेज व बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को जड़ से मिटाना जरूरी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा के क्रम में राघोपुर स्थित लखीचंद साहु उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में कहीं.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी से इस इलाके को बड़ी क्षति हुई थी, तब मैंने पहले से बेहतर कोसी बनाने का संकल्प लिया था. इस दिशा में व्यापक स्तर पर काम किया गया. पुल-पुलिया व सड़कों का निर्माण हुआ. द्वितीय चरण का काम जारी है. बड़े गांव के साथ ही छोटे टोलों को भी सड़क से जोड़ा जा रहा है. सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में पक्की सड़क, गली-नाली आदि के कार्य हो रहे हैं. शौचालय का निर्माण हो रहा है. शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों के विकेंद्रीकरण के माध्यम से जन-जन को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस बीच कुछ लोगों ने बेवजह अफवाह फैलायी कि मुखिया का पावर कम कर दिया गया. यह बिल्कुल गलत बात है. मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि सारे विकास कार्यों की देखरेख करेंगे.

सीएम ने सरकार द्वारा विकास संबंधी चलाये जा रहे कार्यों का विशेष रूप से जिक्र किया. बताया कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य था. आठ लाख बन भी गये. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरियों में भी 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने एवं बेरोजगारी भत्ता देने की चर्चा करते बताया कि स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्य में बैंक से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही. यही वजह है कि अब राज्य सरकार वित्त निगम बना कर छात्रों को सहायता देगी. उन्होंने युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि हम युवकों को इतना प्रशिक्षित कर देंगे कि उन्हें रोजगार पाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि मखाना की खेती को बढ़ावा देकर बिहार का एक व्यंजन हिंदुस्तान की हर थाली में पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. शराबबंदी का लाभ बताते उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद समाज का माहौल बदला है. उन्होंने बाल विवाह व दहेज प्रथा को समाज की कुरीति बताते हुए इसके विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही. साथ ही इसमें आमलोगों को भी शामिल होने का संकल्प दिलाया. कहा कि 21 जनवरी को अभियान के तहत मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसमें अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे. सीएम नीतीश कुमार इससे पूर्व समीक्षा यात्रा के क्रम में राघोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित महादलित टोला पहुंचे. जहां उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत चलाये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने शाम चार बजे समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित बैठक में शामिल होकर सुपौल, सहरसा व मधेपुरा में चल रही योजनाओं की समीक्षा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें