19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला

सुपौल : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को आरोग्य दिवस के सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सदर पीएचसी प्रभारी डॉ सीके प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पोषक क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन […]

सुपौल : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को आरोग्य दिवस के सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सदर पीएचसी प्रभारी डॉ सीके प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पोषक क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन परामर्श, टीकाकरण, गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व और धातृ महिला को प्रसव बाद जांच करवा कर जानकारी दी जायेगी.

जिसमें बच्चों में होने वाले कुपोषण एवं मातृ शिशु में होने वाले बीमारियों की जांच कर परामर्श देने का भी काम किया जायेगा. डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक प्लेटफॉर्म पर सभी पीएचसी, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी सेवाओं व समुदाय स्तर पर समन्वय स्थापित कर मुहैया कराने के उद्देश्य से आरोग्य दिवस या ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस की परिकल्पना की गयी है. जो आंगनबाड़ी केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र पर मनायी जायेगी. जिसमें एएनएम, आशा, सेविका, जीविका ग्राम संगठन एवं विकास मित्र की अहम भूमिका होगी.

स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीव अहमद ने कहा कि आरोग्य दिवस का यह कार्यक्रम प्रत्येक महीने के बुधवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जायेगी. जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं उनकी माताएं सहित योग्य दंपती को लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की शत-प्रतिशत पहचान सहित कई सेवाओं का प्रावधान है. श्री अहमद ने कहा कि उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार तरीके से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
संबोधित करते बीपीएम बाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद माइक्रो प्लान तैयार कर अगले माह उक्त कार्यक्रम को मनाने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. श्री चौधरी ने कहा कि सरकार के मिशन ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस को शत-प्रतिशत सुचारु रूप से संचालित करने के लिये सभी नामित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम में डीपी केयर के संजय कुमार, केयर के विजय कुमार आदि ने भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर डब्लूएचओ एसएम संजय कुमार, यूनिसेफ बीएमसी बिहारीकांत सिंह, एलएस, एएनएम, जीविका प्रतिनिधि, विकास मित्र सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें