सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला
सुपौल : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को आरोग्य दिवस के सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सदर पीएचसी प्रभारी डॉ सीके प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पोषक क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन […]
सुपौल : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को आरोग्य दिवस के सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सदर पीएचसी प्रभारी डॉ सीके प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पोषक क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन परामर्श, टीकाकरण, गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व और धातृ महिला को प्रसव बाद जांच करवा कर जानकारी दी जायेगी.
जिसमें बच्चों में होने वाले कुपोषण एवं मातृ शिशु में होने वाले बीमारियों की जांच कर परामर्श देने का भी काम किया जायेगा. डॉ श्री प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक प्लेटफॉर्म पर सभी पीएचसी, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी सेवाओं व समुदाय स्तर पर समन्वय स्थापित कर मुहैया कराने के उद्देश्य से आरोग्य दिवस या ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस की परिकल्पना की गयी है. जो आंगनबाड़ी केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र पर मनायी जायेगी. जिसमें एएनएम, आशा, सेविका, जीविका ग्राम संगठन एवं विकास मित्र की अहम भूमिका होगी.