शादी का झांसा दे युवती के साथ बनाया संबंध

एसपी से लगायी न्याय की गुहार निर्मली : शादी का झांसा देकर एक युवती को गर्भवती बनाने के बाद ठुकरा देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मरौना थाना क्षेत्र के सरोजा बेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 6:10 AM

एसपी से लगायी न्याय की गुहार

निर्मली : शादी का झांसा देकर एक युवती को गर्भवती बनाने के बाद ठुकरा देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मरौना थाना क्षेत्र के सरोजा बेला पंचायत अंतर्गत बेलहा अपने रिश्तेदार के घर आयी थी. जहां उनकी मां के सामने युवक ने अपने आप को अविवाहित बता कर शादी करने का प्रस्ताव रखा. जहां युवती की माता ने बताया कि वे विधवा व नि:सहाय है.
इतनी जल्दी अपनी बेटी की शादी कहां से कर पायेंगी. मौके परआरोपित ने कहा कि शादी में खर्च की चिंता आप नहीं कीजिए. वे दोनों तरफ का खर्चा वहन कर लेंगे. इस बात पर उनकी मां शादी के लिए तैयार हो गई. इसी दौरान उनके साथ आरोपित ने उसके घर पहुंच कर लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच वे गर्भवती हो गयी.
बताया कि जब वे शादी करने के लिए दबाव डालने लगी तो आरोपित ने युवती को विदा कराकर अपने घर बेलहा गांव ले आया. जहां युवती को मालूम हुआ के वे पूर्व से विवाहित है. बेलहा गांव आते ही आरोपित की पत्नी और उसकी बेटी ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके नाक से सोने का बुट्टा भी छीन लिया. मारपीट के दौरान उनके पेट में भी चोटें आयी. जहां वे जख्मी भी हो गयी. जिसका इलाज वे सदर अस्पताल सुपौल में करवाया. इधर पीड़िता ने बेलहा गांव के गणमान्य लोगों के बीच अपनी पीड़ा सुनायी. कही से न्याय नहीं मिलते देख एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version