शिक्षक ने वरीय अधिकारी को व्हाट्एसप्प से भेज दिया ऐसा मैसेज, उसके बाद…

सुपौल : शिक्षकरंजीत कुमार सिंह कोअश्लील मैसेज भेजने के मामले में भी डीपीओ स्थापना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.त्रिवेणी गंज के बाजितपुर वार्ड नंबर 02 स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी टोला में पदस्थापित शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने अपने मोबाइल नंबर 9934326482 से अपने ही विभाग के वरीय अधिकारी डीपीओ स्थापना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 7:37 PM

सुपौल : शिक्षकरंजीत कुमार सिंह कोअश्लील मैसेज भेजने के मामले में भी डीपीओ स्थापना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.त्रिवेणी गंज के बाजितपुर वार्ड नंबर 02 स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी टोला में पदस्थापित शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने अपने मोबाइल नंबर 9934326482 से अपने ही विभाग के वरीय अधिकारी डीपीओ स्थापना के मोबाइल नंबर जो व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ा हुआ है पर अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट कर दिया. यहां बता दें कि जिस ग्रुप पर यह अश्लील वीडियो भेजा गया था, यह एसएसए टीम का व्हाट्एसप्प ग्रुप है. जिसमें शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के अधिकारी व कई शिक्षक-शिक्षिका भी जुड़े हुए हैं. ऐसे मे शिक्षक के द्वारा भेजा गया अश्लील मैसेज पल भर में वायरल हो गया.

जाहिर है मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीओ स्थापना अमर भूषण ने तत्काल उक्त शिक्षक रंजीत कुमार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. यह जानकारी देते हुए डीपीओ अमर भूषण ने बताया कि मैसेज के साथ शिक्षक ने यह भी लिखा था कि दुकानदार की गलती के चलते यह मैसेज पोस्ट हो गया है. लेकिन जब मैसेज को पोस्ट किया गया था, उस समय रात के करीब 01 बजे रहे थे. लिहाजा एक बजे रात को कोई भी दुकान खुली हुई नहीं हो सकती है. विभागीय अधिकारी ने शिक्षक के इस झूठे स्पष्टीकरण भरे जवाब को दरकिनार करते हुए गलत आचरण को लेकर उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया.

इस बाबत जारी पत्र में डीपीओ ने बताया है कि उक्त शिक्षक के निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का कार्यक्षेत्र बीआरसी कार्यालय त्रिवेणीगंज निर्धारित किया गया है. डीपीओ स्थापना सह एसएसए अमर भूषण ने कहा कि उक्त शिक्षक के द्वारा गलत आचरण किया गया है. जो शिक्षक की गरिमा के विपरीत है. यह एक संगीन मामला है. लिहाजा उसके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.

यह भी पढ़ें-
‘पद्मावत’ विवाद : मुजफ्फरपुर के सिनेमा हॉल में करणी सेना के समर्थकों का हंगामा, पोस्टर फाड़े

Next Article

Exit mobile version