देर रात बैंक में घुसकर चूहे ने कर दिया यह काम… पुलिस के उड़े होश
सुपौल : बिहार के सुपौल में सोमवार की देर रात मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में अचानक सायरन बजने लगा, जो मंगलवार की सुबह तक बजता रहा. मध्य रात्रि में सायरन बजने की आवाज सुन कर रात्रि गश्ती में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान बैंक शाखा के पास पहुंचे और बैंक […]
सुपौल : बिहार के सुपौल में सोमवार की देर रात मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में अचानक सायरन बजने लगा, जो मंगलवार की सुबह तक बजता रहा. मध्य रात्रि में सायरन बजने की आवाज सुन कर रात्रि गश्ती में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान बैंक शाखा के पास पहुंचे और बैंक शाखा के चारों तरफ का जायजा लिया. इस दौरान उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी. इससे रात भर पुलिस परेशान रही.
गश्ती में शामिल पुलिस पदाधिकारी विशिष्ठ मुनि राय ने बताया कि सायरन की आवाज सुन कर शाखा के चारों तरफ का जायजा लिया गया तथा सुबह तक पुलिस की प्रतिनियुक्ति बैंक के समीप की गयी. कुल मिला कर सायरन बजने के कारण पुलिस व प्रशासन के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बैंक खुलने के बाद शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि शाखा के अंदर सेफ रूम में चूहा घुस जाने के कारण सायरन बजने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मिस्त्री को बुलाया गया है तथा तार की जांच करवायी जा रही है.
ये भी पढ़ें… पटना: सांस्कृतिककार्यक्रम के नाम पर कॉलेज में ‘डर्टी डांस’, कुलपति ने दिये जांच के आदेश