त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लगुनियां गांव में रवींद्र रजक की हत्या मामले में पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत स्थानीय थाना में गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में नामजद अभियुक्त संजय यादव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने एक टीम गठित की थी. गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से घटना के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित व नामजद अभियुक्त लगुनियां निवासी संजय यादव को गुरुवार की सुबह ललितग्राम के समीप मधुबनी स्थित सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं इस मामले में नामजद अभियुक्त व संजय की पत्नी मंजू देवी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया कि नामजद अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया कि दोनों नामजद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, पुअनि वशिष्ठ मुनि राय आदि उपस्थित थे.