सुपौल : राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने सुपौल दौरे के क्रम में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले के स्वास्थ्य मंत्री स्वयं दुबले पतले थे. उसी तरह उन्होंने स्वास्थ्य विभाग भी दुबला पतला बना दिया. उनके कार्यकाल में विभाग में कई तरह की कठिनाइयां उत्पन्न हो गयी. जिसको दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार वासियों बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं नर्सिंग व्यवस्था प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. मंत्री ने कहा कि अस्पताल को संसाधन युक्त करना एवं स्वच्छ रखना नितांत जरूरी है.
मंगल पांडेय ने रविवार की रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मंत्री ने ओपीडी, लेबर रूम, दवाखाना, वॉश रूम, आपातकालीन सेवा, पैथोलॉजी विभाग, इंडोर वार्ड आदि का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पैथोलॉजी एवं अन्य कई स्थानों पर गंदगी देख कर मंत्री भड़क उठे एवं उन्होंने उपस्थित कर्मी को फटकार लगायी. मंत्री ने एक गंदे पड़े बेसिन में खुद पानी चला कर उसे साफ कर दिया. निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने नल व पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया. मंत्री ने सीएस, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते कहा कि स्वास्थ्य विभाग सेवा से जुड़ा कार्य है. लिहाजा हर कर्मी को इसे अपना काम समझ कर निष्ठा पूर्वक कर्तव्य का पालन करना चाहिये.
उन्होंने कहा कि अस्पताल को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार के अस्पतालों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. अस्पताल को साफ-सुथरा एवं मेंटेन रखने से मरीजों को सुविधा मिलेगी. अस्पताल जब साफ-सुथरा एवं संसाधन युक्त होगा तो मरीजों को निजी नर्सिंग होम का भी रुख नहीं करना पड़ेगा. मौके पर मंत्री ने अस्पताल में खाली पड़े पदों की जानकारी लेने के उपरांत उन पदों पर शीघ्र चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना करने का आश्वासन दिया. दवा खाना के निरीक्षण में नियमानुकूल सभी दवा उपलब्ध पायी गयी. मंत्री ने खुशी व्यक्त करते चुटकी भी ली कि शायद हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री के सुपौल आगमन का यह असर है.
यह भी पढ़ें-
CM को लेकर तेजस्वी ने दिया विवादास्पद बयान, बिहार की जनता की ओर से लिखा यह पत्र, पढ़ें