हत्या के मामले में मृतका के पति गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के कड़हरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 02 भैरोपट्टी गांव स्थित साह टोला में सोमवार को एक विवाहिता व उनकी एक वर्षीया पुत्री की मौत के मामले में मृतका के चाचा देवचंद साह ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. जहां थाना पुलिस ने मृतका के चाचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:27 AM

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के कड़हरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 02 भैरोपट्टी गांव स्थित साह टोला में सोमवार को एक विवाहिता व उनकी एक वर्षीया पुत्री की मौत के मामले में मृतका के चाचा देवचंद साह ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. जहां थाना पुलिस ने मृतका के चाचा प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया निवासी देवचंद साह के आवेदन पर कांड संख्या 51/18 दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी भतीजी अनिता देवी जिसकी शादी लगभग चार साल पूर्व त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी रामटहल साह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई. जिसके बाद से वे अपने ससुराल में रह रही थी.

बताया है कि सोमवार को भैरोपट्टी निवासी दुलारचंद साह ने उन्हें सूचना दी कि अनिता को ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है. सूचना पर वे अपने ग्रामीणों के साथ भैरोपट्टी गांव पहुंचे. जहां वे भतीजी को घर के अंदर पलंग पर मृत अवस्था में पाया. उन्होंने आवेदन में भतीजी अनिता के पति रामटहल साह, जहर साह, सूर्य नारायण साह की पत्नी के ऊपर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस में मृतका के पति रामटहल साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version