कृमि दिवस पर बांटी गयी अल्बेंडाजोल की गोलियां

प्रतापगंज : प्रखंड के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नि:शुल्क अल्बेंडाजोर की गोलियां खिलायी गयी. इस अवसर पर संकुल संसाधन केंद्र प्रतापगंज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ राय ने सभी प्रधानाध्यापकों को बुलाकर अल्बेंडाजोल की गोली, आवश्यक कागजात देते हुए बच्चों को एक-एक गोलियां चबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 6:07 AM

प्रतापगंज : प्रखंड के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नि:शुल्क अल्बेंडाजोर की गोलियां खिलायी गयी. इस अवसर पर संकुल संसाधन केंद्र प्रतापगंज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ राय ने सभी प्रधानाध्यापकों को बुलाकर अल्बेंडाजोल की गोली, आवश्यक कागजात देते हुए बच्चों को एक-एक गोलियां चबा कर खिलाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पीएचसी प्रतापगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक मो नोमान अहमद ने उपस्थित शिक्षकों को गोलियां खिलाने के फायदे के बारे में जानकारी दी. बताया कि कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिये यह दवाई सभी बच्चों को देना आवश्यक है.

यह दवाई खाने से संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास को मदद मिलती है. जो बच्चे छूट जायेगा उसे पुन: 07 मार्च को गोली खिलाने की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावा केसरी सिंह नेपाली, बीआरपी नयन रंजन, राजेश चौधरी, अरुण मंडल, रमण कारक, लालू प्रसाद यादव, दिलीप भगत, फसीउल्लाह अंसारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version