तीन महिला सहित सात गिरफ्तार

शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने के लिये उत्पाद विभाग तत्पर सुपौल : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदीपट्टी गांव स्थित एक बगीचे से पुआल की ढेर में छिपा कर रखा गया 300 एमएल का 221 बोतल देसी शराब जब्त किया गया. उत्पाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 5:03 AM

शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने के लिये उत्पाद विभाग तत्पर

सुपौल : उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदीपट्टी गांव स्थित एक बगीचे से पुआल की ढेर में छिपा कर रखा गया 300 एमएल का 221 बोतल देसी शराब जब्त किया गया. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब के कारोबारी की धर-पकड़ के लिए टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. बताया कि शराबबंदी को पूरी तरह लागू करने के लिये उत्पाद विभाग तत्पर है. बताया कि इसके लिये समय-समय पर अलग-अलग टीमों का गठन कर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक अमृतेश कुमार, अवर निरीक्षक संजय कुमार, प्रकाश कुमार राम सहित उत्पाद बल, सैफ एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे. राघोपुर प्रतिनिधि के अनुसार विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार की संध्या अलग-अलग स्थानों से 14 बोतल शराब के साथ दो शराबियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर एवं शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार गद्दी चौक निवासी संतोष कुमार साह को गद्दी चौक से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. उक्त गिरफ्तार आरोपी नशा पान कर सार्वजनिक जगह पर हो हंगामा और गाली गलौज कर रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने थाना पुलिस को दी.
वहीं थाना क्षेत्र के सौराजान पंचायत के इटवा गांव निवासी किशन मंडल के घर से शराब का कारोबार किये जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जहां पुलिस ने किशन मंडल के घर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में किशन मंडल ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने धर दबोचा एवं उसके घर से 14 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया. बरामद शराब के साथ उक्त दोनों आरोपी को राघोपुर थाना लाया गया. जहां थाना पुलिस ने कांड संख्या अंकित कर शराबी व कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना पुलिस ने गुरुवार की संध्या लहरनियां गांव के समीप सड़क किनारे से नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने नशे की हालत में एक नशेड़ी को हिरासत में लेकर थाना लाया. जहां गिरफ्तार शराबी की पहचान लहरनियां वार्ड नंबर 04 निवासी महेंद्र पंडित के रूप में की गयी.
बताया कि थाना पुलिस द्वारा शराबी का मेडिकल जांच कराने के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 82/18 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहा गांव में पुलिस ने नशे की हालत में एक युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बसहा निवासी हरिओम मंडल उर्फ हरि किशोर मंडल शराब के नशे में गांव में उपद्रव मचा रहा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पिपरा पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में आरोपी श्री मंडल को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. इस बाबत थाना पुलिस द्वार कांड संख्या 25/18 दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version