15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को मारी गोली, मौत

निर्मली (सुपौल) : एनएच 57 के पूरब लौआ मोईन बंसबिट्टी में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी. साथ ही शव […]

निर्मली (सुपौल) : एनएच 57 के पूरब लौआ मोईन बंसबिट्टी में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी.

साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5-6 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी. लोगों ने समझा कि किसी गाड़ी का टायर फटा है. लिहाजा लोगों ने इस आवाज पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब सुबह में स्थानीय लोग अपने खेत जा रहे थे, तो बंसबिट्टी में अर्द्धनग्न अवस्था में शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी.

चौकीदार ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी. शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि घटना बीती गुरुवार की रात को हुई प्रतीत हो रही है, जबकि घटना स्थल से सटे आम के बगीचे से गोली का खोखा व खून के छींटे मिले हैं. प्रतीत होता है कि पहले आम के बगीचे में हत्या कर दी गयी. फिर लाश को घसीट कर बंसबिट्टी में लाकर फेंक दिया

गोली मारकर युवक…
गया. घटना स्थल से एक बैग भी बरामद हुआ है. इसमें कुछ कपड़े मिले हैं. मृतक का शव अद्धनग्न अवस्था में पाया गया. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अज्ञात शव को पहचानने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 30/18 दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं एसडीपीओ संतोष कुमार ने घटना के बाबत पूछने पर बताया कि अज्ञात शव मिला है. सिर में गोली मारकर हत्या की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें