10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लोभियों को कन्या पक्ष ने दिखाया आईना, किया शादी से इंकार

दरवाजे पर शादी के लिए पहुंचे वर व घरवाले मांग रहे थे मनमाफिक दहेज मांग की पूर्ति नहीं होने पर वर व बराती ने की भागने की कोशिश ग्रामीणों ने वर व बराती को घेर कर किया शादी की तैयारी में हुए खर्च की मांग बाद में कन्या पक्ष ने वर पक्ष की दहेज लोलुपता […]

दरवाजे पर शादी के लिए पहुंचे वर व घरवाले मांग रहे थे मनमाफिक दहेज

मांग की पूर्ति नहीं होने पर वर व बराती ने की भागने की कोशिश
ग्रामीणों ने वर व बराती को घेर कर किया शादी की तैयारी में हुए खर्च की मांग
बाद में कन्या पक्ष ने वर पक्ष की दहेज लोलुपता देख कर किया शादी से इंकार
राघोपुर (सुपौल) : एक तरफ सरकार की ओर से बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर योजना संचालित की गयी है. साथ ही भारी भरकम राशि खर्च कर आम लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास जारी है. वहीं थाना क्षेत्र के परसरमा गांव में सोमवार की रात घटित एक घटना ने समाज को कलंकित कर दिया है, जहां शादी के लिए कन्या पक्ष के घर पहुंचे वर व उनके घर वालों ने मनमाफिक दहेज नहीं मिलने से शादी से इंकार कर दिया. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से दूल्हे व बरात को गांव में ही घेरा गया. लेकिन, बाद में वर पक्ष की दहेज लोलुपता देखकर कन्या पक्ष ने ही उनके साथ संबंध बनाने से मना कर दिया.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व परसरमा गांव की एक बेटी की शादी अनुमंडल थाना क्षेत्र के हृदयनगर निवासी बेचन शर्मा के पुत्र पौनु कुमार शर्मा (22) के साथ तय हुई थी. दोनों पक्षों की सहमति के उपरांत सोमवार को वर पक्ष बरात लेकर कन्या पक्ष के घर पहुंचा.
दहेज लोभियों को…
दूल्हा व बरात के पहुंचते ही लड़की पक्ष की ओर से अपने सामर्थ्य के मुताबिक बरातियों की आवभगत की गयी. नाश्ता-पानी के बाद वरमाला का रस्म भी हिंदू रीति- रिवाज के साथ संपन्न हुआ. लेकिन, इस शादी पर तब अचानक ग्रहण लग गया जब दूल्हे ने शादी की अन्य रश्मों-रिवाज निभाने से पूर्व दहेज की मांग रखते हुए दहेज नहीं मिलने पर शादी से इंकार कर दिया.
बिना शादी किये भाग रहे थे वर व बराती : हालांकि मामला कानोंकान फैलने के उपरांत कुछ लोगों ने इसे दबाने का प्रयास किया. वहीं लोक-लाज बचाने के लिए लड़की पक्ष की ओर से वर पक्ष को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा. वर पक्ष मुंहमांगे दहेज के लिए अड़े रहे. इधर दहेज नहीं मिलने से नाराज दूल्हे ने विवाह स्थल से भागने का भी प्रयास किया. लेकिन, वर व बरातियों के व्यवहार से नाराज ग्रामीण व कन्या पक्ष के लोगों ने चौकसी दिखाते हुए दूल्हा सहित सभी बरातियों को विवाह स्थल के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक कमरे के अंदर बंद कर दिया.
कन्या पक्ष ने दहेज लोभियों से शादी करने से किया इंकार : मौके पर लड़की पक्ष ने भी दहेज रूपी राक्षस के घर अपनी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया. फिलवक्त समाज के गणमान्यों की ओर से अब इस बात की कोशिश की जा रही है कि कम से कम लड़की पक्ष द्वारा शादी समारोह के आयोजन में हुआ खर्च की भरपाई लड़का पक्ष द्वारा किया जाये.
ताकि दहेज लोभियों को समाज के द्वारा सबक सिखाई जा सके. मौके पर मौजूद कई गणमान्यों ने बताया कि समाज के लोगों द्वारा ऐसे मामले में सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो दहेज जैसी कुप्रथा को कभी खत्म नहीं किया जा सकेगा. समाचार प्रेषण तक वर व बरातियों को मुक्त नहीं किया गया था. शादी की तैयारी में हुए खर्च की भरपाई के लिए वर पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि उन्हें फिलहाल ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें