अपहरण की आशंका छानबीन में जुटी पुलिस
शौच के लिए निकली किशोरी का अपहरण, दो गिरफ्तार छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत वार्ड 14 से एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना बीते सोमवार के रात की बतायी जा रही है. मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 88/18 दर्ज कर […]
शौच के लिए निकली किशोरी का अपहरण, दो गिरफ्तार
छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत वार्ड 14 से एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना बीते सोमवार के रात की बतायी जा रही है. मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 88/18 दर्ज कर लिया है. पांच प्राथमिकी अभियुक्त में दो आरोपितों छातापुर वार्ड 13 निवासी कौशल्या देवी एवं वार्ड 14 निवासी कमल किशोर राम को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जबकि अपहृता की बरामदगी एवं मुख्य अभियुक्त 22 वर्षीय सुधीर कुमार मेहता सहित तीन अभियुक्तों की तलाश को ले सघन छापेमारी चल रही है. प्राथमिकी अनुसार घटना की देर रात पीड़िता अपनी मां के साथ शौच के लिये निकली थी.
उसी समय पूर्व से घात लगाये पांचों अभियुक्तों ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठुसकर अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद किशोरी के हत्या की आशंका जतायी गयी है. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अपहृता की बरामदगी तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर सघन रूप से छापेमारी की जा रही है.