बिहार : सीबीएसई प्रश्नपत्र लीक मामला, खगड़िया के दो भाइयों से की गयी पूछताछ
सुपौल : सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में संदेह के आधार पर दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है. सोमवार को हिरासत में लिये गये दोनों भाई परबत्ता जिला खगड़िया के रहनेवाले हैं. दोनों को नेपाल की सीमा से सटे सुपौल के मरौना थाने पूछताछ हुई और देर रात छोड़ दिया गया. दोनों को […]
सुपौल : सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में संदेह के आधार पर दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है. सोमवार को हिरासत में लिये गये दोनों भाई परबत्ता जिला खगड़िया के रहनेवाले हैं. दोनों को नेपाल की सीमा से सटे सुपौल के मरौना थाने पूछताछ हुई और देर रात छोड़ दिया गया. दोनों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया है. मरौना थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि देर रात हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से चतरा की पुलिस ने पूछताछ की.
दोनों भाई पर संदेह पुलिस को इसलिए हुआ कि चतरा में सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार आरोपित के मोबाइल में इन दोनों का नंबर व वाट्सएप-फेसबुक से कुछ जुड़ाव मिला था.