Loading election data...

सुपौल : छत से गिर कर मोतिहारी निवासी स्टेट बैंक प्रबंधक की मौत

सुपौल : स्टेट बैंक के चकला निर्मली शाखा के मैनेजर की छत से गिर कर मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी प्रबंधक उस समय छत से गिर पड़े, जब वह मोबाइल पर बात कर रहे थे. वहीं, पुलिस जांच में जुटी है कि प्रबंधक ने खुदकुशी की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 1:46 PM

सुपौल : स्टेट बैंक के चकला निर्मली शाखा के मैनेजर की छत से गिर कर मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी प्रबंधक उस समय छत से गिर पड़े, जब वह मोबाइल पर बात कर रहे थे. वहीं, पुलिस जांच में जुटी है कि प्रबंधक ने खुदकुशी की है या किसी ने उन्हें छत से धकेल दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली शाखा के मैनेजर राजेश सिंह की मोबाइल से बात करने के दौरान छत से गिर कर मौत हो गयी. अप्रत्यक्ष रूप से लोगों ने बताया कि वे मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी यह घटना घटी. सदर बाजार स्थित यूको बैंक के ऊपर वह खड़े थे, जब यह घटना घटी. इस घटना में प्रबंधक राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल प्रबंधक को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. लेकिन, डीएमसीएच पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. घटना के कारण का खुलासा अभी नहीं हो सका है.

बताया जाता है कि मृत मैनेजर राजेश सिंह मोतिहारी का रहनेवाला था. लिहाजा शव को मोतिहारी भेज दिया गया है. इधर, मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि प्रबंधक ने खुदकुशी की है या किसी ने छत से धकेल दिया है. प्रबंधक राजेश सिंह सदर बाजार स्थित नया नगर मुहल्ले में एक भाड़े के मकान में रह रहे थे.

Next Article

Exit mobile version