छत से गिरने से बैंक मैनेजर की गयी जान
कंपाउंडर ने मरीज से दुष्कर्म का किया प्रयास, जमकर हुई धुनाई,भेजा जेल सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक चर्चित निजी अस्पताल से सभ्य समाज को शर्मसार करने की घटना सामने आयी है. जहां प्रसव पीड़ा से उबरी अस्पताल में भर्ती एक महिला के साथ कंपाउंडर ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शर्मसार करने वाली घटना […]
कंपाउंडर ने मरीज से दुष्कर्म का किया प्रयास, जमकर हुई धुनाई,भेजा जेल
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक चर्चित निजी अस्पताल से सभ्य समाज को शर्मसार करने की घटना सामने आयी है. जहां प्रसव पीड़ा से उबरी अस्पताल में भर्ती एक महिला के साथ कंपाउंडर ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शर्मसार करने वाली घटना को उस वक्त अंजाम देने की कोशिश किया गया जब आरोपित कंपाउंडर रंजीत ठाकुर शराब के नशे में धुत था. नशे में बदहवास कंपाउंडर महिला मरीज के वार्ड में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. रविवार की रात्रि जब कलंकित किये जाने वाली घटना को अंजाम दिया जा रहा था. उस वक्त वार्ड में भर्ती अन्य मरीज सो रहे थे.
आरोपित युवक के जबरदस्ती करने पर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसी बीच आस-पास सो रहे मरीज और मरीज के परिजन जाग गये. मामला समझने के बाद मरीज के परिजन आरोपित युवक पर टूट पड़े. इस दौरान अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गयी. भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद सदर थाना पुलिस को हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि इस बाबत सदर थाना कांड संख्या 245/18 दर्ज किया गया है. वहीं एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि आरोपित युवक शराब के नशे में चार दिन पूर्व प्रसव पीड़ा झेल चुकी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.