06 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत सड़क हादसे में

सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर माकेर गढ़िया चौक के समीप मंगलवार को पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी रंजीत मंडल के 06 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गई. वह अपने घर से बगल के ही प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला जा रहे थे. इस बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:21 AM

सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर माकेर गढ़िया चौक के समीप मंगलवार को पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी रंजीत मंडल के 06 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गई. वह अपने घर से बगल के ही प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला जा रहे थे. इस बीच सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से भपटियाही से सिमराही की ओर जा रही एक ट्रक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी शिवम कुमार को सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा जाने के क्रम में फुलपरास के समीप जख्मी शिवम की मौत हो गयी. जख्मी शिवम के मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीण सहित परिजनों ने माकेर गढिया चौक के पास एनएच 57 को तीन घंटे तक पूर्णतः जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

जाम के कारण दोनों और छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग रही. जाम के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग तथा बाईपास रोड निर्माण की बात पर अड़े थे.

जाम स्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष उदय कुमार, रालोसपा नेता गौतम कुमार, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, भपटियाही थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. दुर्घटना के बात ट्रक लेकर फरार हुए ट्रक के साथ चालक को राघोपुर थाना के सहयोग से सिमराही बाजार के समीप पकड़ लिया गया. भपटियाही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शिवम कुमार के शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. घटना के कारण परिवार में मातम छाया हुआ तथा मृतक शिवम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

कोढ़ा गैंग के तीन सदस्य समेत सात धराये, तीन बाइक बरामद
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अखिलेश के आवास से हुई थी मोबाइल की चोरी
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश वर्मा के सरकारी आवास से 15 मार्च को तीन मोबाइल चोरी कर ली गयी. इस मामले में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए चोरी की तीनों मोबाइल बरामद करते हुए इसमें संलिप्त करण कुमार व मो आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत एएसपी ने बताया कि चोर की पहुंच उपाधीक्षक के आवास तक थी. इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
पूर्व जिलाध्यक्ष के पोते की पंजाब में संदेहास्पद स्थिति में मौत
पुत्र की मौत की सूचना से बार-बार बेहोश हो रही है मां
पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही मृतक सुशांत की मां रीति जायसवाल बार-बार बेहोश हो रही थी. जिसके बाद उसे चिकित्सक के सलाह पर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. थोड़ा सा होश आते ही वह पुत्र को लेकर दहाड़ मार कर रोने लगती है और फिर कुछ देर बाद बेहोश हो जाती है. वहीं पिता राजीव जायसवाल, दादा माधव चौधरी व अन्य परिजन के आंख से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सभी सुशांत की तस्वीर को देख उसके आने का इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version