हादसे में मौत के बाद वैन फूंकी, जाम, थाने में हंगामा
छातापुर(सुपौल) : बलुआ बाजार थाना क्षेत्र स्थित वीरपुर- बथनाहा पथ पर फुटानी चौक के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार चार पहिया एक स्कूली वाहन साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसके चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वाहन में सवार 15 छात्रों में […]
छातापुर(सुपौल) : बलुआ बाजार थाना क्षेत्र स्थित वीरपुर- बथनाहा पथ पर फुटानी चौक के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार चार पहिया एक स्कूली वाहन साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसके चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वाहन में सवार 15 छात्रों में से तीन छात्र जख्मी हो गये. छात्रों का इलाज वीरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूली वाहन में आग लगा दिया
हादसे में मौत…
और सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम व दुर्घटना की सूचना पर वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार एवं एसडीपीओ सुधीर कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गये. बलुआ मुखिया रामजी मंडल, ठूठी मुखिया प्रतिनिधि क्रांति झा भी घटना स्थल पर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अधिकारी द्वय के द्वारा उचित मुआवजा व स्कूली प्रबंधन पर कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद जाम हटाकर दो घंटे से बाधित आवागमन को बहाल कराया जा सका. हादसे का शिकार हुए 50 वर्षीय ललित झा एक सप्ताह पूर्व ही बाहर से लौटे थे. मृतक श्री झा परिवार में अकेले कमाऊ पुत्र थे और इनकी अचानक हुई मौत से पुरे परिवार पर दूखों का पहाड़ टूट पड़ा है
स्कूली वाहन को किया आग के हवाले
वीरपुर-बथनाहा मार्ग के तुलसीपट्टी चौक के पास बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी साइकिल सवार हादसे का शिकार हो गये. बताया गया कि मृतक स्थानीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता से राशन लेने जा रहे थे. मौत से आक्रोशित सैकड़ों लोग उक्त मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने स्कूली वैन में आग लगा दी. धू-धू कर वैन जलती रही और लोग उक्त पथ पर हंगामा करते रहे.
थाने में भी हुआ हंगामा
इलाज के बहाने शव को उठा कर ले गयी पुलिस थोड़ी देर बाद शव को बलुआ थाना ले आयी. जैसे ही लोगों को मृतक ललित की शव थाने में रखे जाने की सूचना मिली. एक बार फिर 500 से अधिक लोग थाना पहुंच कर हंगामा करने लगे. जिन्हें एसडीएम एवं एसडीओ के द्वारा शांत कराया गया. हंगामा में शामिल लोग मौके से चालक को फरार करने में स्थानीय चौकीदार को दोषी बता रहे थे. वहीं लोग फरार चालक की गिरफ्तारी के बाद ही शव की पोस्टमार्टम पर अड़े थे. भारी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया एवं बलुआ पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
मृतक अपने पीछे तीन पुत्री व दो पुत्र छोड़ गये हैं. बताया गया कि मृतक की बड़ी पुत्री की शादी इसी वर्ष होनी थी. जिनके माथे से पिता का शाया उठा गया है. ललित के मौत के बाद पीड़ित परिवार एवं आसपास के लोग काफी मर्माहत हैं.
बोले अधिकारी
वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार ने बताया कि हादसे में ललित की मौत हुई है. घटना की जांच करा कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
स्कूली वाहन के पलटने से साइकिल सवार की दबने से गयी जान
इलाज के नाम पर शव ले गयी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने लोगों का आक्रोश भड़कते देख प्रदर्शन में शामिल लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे. इसी बीच पुलिस ने तरकीब लगा कर इलाज कराने के नाम पर शव को उठा लिया. आक्रोशित लोगों से पुलिस ने कहा कि ललित अभी जिंदा है. उन्हें फारबिसगंज अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके बाद स्थानीय मुखिया ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. थोड़ी देर के लिये शांत हुए लोग एक बार फिर उग्र हो गये और मौके पर वरीय अधिकारी के आने की मांग पर अड़ गये. इसके बाद मौके पर वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार, एसडीपीओ सुधीर कुमार पहुंचे. जिनके द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया गया.