VIDEO : बिहार के सुपौल में चाय का पैसा मांगने पर पुलिस वाले ने दुकानदार को पीटा, विरोध में सड़क जाम

सुपौल : बिहार के सुपौल में गुरुवार को चाय का पैसा मांगने पर पुलिस वाले ने चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. घटना के विरोध मेंआक्रोशित भीड़ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ ने सड़क पर टायर जलाकरअपनाविरोध प्रकट किया. बाद में थानाध्यक्ष केआश्वासन के बादआक्रोशितभीड़ सड़क सेहटनेको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 10:38 PM

सुपौल : बिहार के सुपौल में गुरुवार को चाय का पैसा मांगने पर पुलिस वाले ने चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. घटना के विरोध मेंआक्रोशित भीड़ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ ने सड़क पर टायर जलाकरअपनाविरोध प्रकट किया. बाद में थानाध्यक्ष केआश्वासन के बादआक्रोशितभीड़ सड़क सेहटनेको तैयार हुई.जिसकेबाद सड़कपर यातायात को सामान्य कराया जा सका.

घटना सदर थाना क्षेत्र के हुसैन चौक की है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी के तीन जवान चाय पीने के लिए दुकान पर पहुंचे और जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो धमकी देकर उसके साथ मारपीट करने लगे. चाय दुकानदार के मुताबिक जब उसने पैसे की मांग की तो पुलिस वाले धमकी देने लगे औरउसे पीटने लगे. पुलिस की इस बदसलूकी से स्थानीय लोग नाराज हो गये और पुलिस वालों से उलझ गये.इसीक्रममेंआक्रोशितभीड़ने एक पुलिसकर्मी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाकी दो पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गये.

इस घटना के खिलाफ के दुकानदारों ने सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग को मलिक चौक के समीप जाम कर आगजनी कर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. सदर डीएसपी विद्यासागर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और 24 घंटे के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version