बैंक प्रबंधक की मौत मामले में एफआइआर

सुपौल : एसबीआइ चकला निर्मली शाखा के शाखा प्रबंधक की मौत के मामले में मृतक के पिता द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज कराये गये मामले में बताया गया है कि मृतक वर्ष 1997 में इंडियन नेवी सर्विस में 15 वर्ष नौकरी करने बाद सेवानिवृत हुए थे. इसके बाद वह वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:08 AM

सुपौल : एसबीआइ चकला निर्मली शाखा के शाखा प्रबंधक की मौत के मामले में मृतक के पिता द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज कराये गये मामले में बताया गया है कि मृतक वर्ष 1997 में इंडियन नेवी सर्विस में 15 वर्ष नौकरी करने बाद सेवानिवृत हुए थे. इसके बाद वह वर्ष 2013 में एसबीआइ रामगढवा शाखा में क्लर्क के पद पर कार्य किये. इसके बाद मार्च 2015 में मोतिहारी जिले के बापू धाम शाखा में पदस्थापित हुए. फिर फरवरी 2018 में जिला मुख्यालय के चकला निर्मली स्थित एसबीआइ शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे.

22 अप्रैल की दोपहर उसके बहू के मोबाइल पर चकला निर्मली शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक विकास कुमार द्वारा सूचना दी गयी कि शाखा प्रबंधक राजेश सिंह मकान से गिर गये हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थोड़ी देर के बाद फिर सूचना मिली कि राजेश को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है. जहां इलाज के दौरान पारस ग्लोबल अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. बताया है कि उसके पुत्र को किसी प्रकार का टेंशन नहीं था. नहीं घर और पत्नी से किसी प्रकार की कोई दिक्कत थी. सदर थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि मृतक शाखा प्रबंधक के पिता रामाश्रय सिंह के आवेदन पर थाना कांड संख्या 250/18 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version