15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी व दलहनी फसल को फायदा मक्का व सूर्यमुखी को हुआ नुकसान

सुपौल : इलाके में सोमवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी व बारिश की वजह से किसानों की फसल को काफी क्षति हुई है. वहीं सब्जी की पैदावार वाले किसानों को यह बारिश किसानी में सहायक भी साबित हुआ है. वहीं मूसलधार बारिश के बाद शहरी व ग्रामीणों इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न […]

सुपौल : इलाके में सोमवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी व बारिश की वजह से किसानों की फसल को काफी क्षति हुई है. वहीं सब्जी की पैदावार वाले किसानों को यह बारिश किसानी में सहायक भी साबित हुआ है. वहीं मूसलधार बारिश के बाद शहरी व ग्रामीणों इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया है.
जानकारी के अनुसार आंधी की वजह से मकई, सूर्यमुखी आम एवं लीची आदि की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. कई एकड़ों में लगी मकई की फसल धराशायी होकर खेत में गिर चुके है. बाली युक्त मकई की फसल को पुन: खड़ा करना किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
आम व लीची के पेड़ से काफी मात्रा में टिकोले झड़ चुके है. इस कारण आम व लीचियों के व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में लगे कद‍्दू, नेनुआ, लाल साग, पटुआ साग, भिंडी, कदिमा, परवल, बैंगन, बोरा, झिंगली आदि को पानी की प्रचुरता मिलने से इन सब्जियों की पैदावार अच्छी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. दलहन की फसल मूंग को बारिश से फायदा हुआ है. सूखे खेतों में बोये गये मूंग को पानी मिलने से मूंग का पौधा हरा भरा हुआ है. मूंग की फसल को पानी के प्रचुर मात्रा मिलने से दलहन की फसल की पैदावार भी अच्छी होने की बात बतायी जा रही है.
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र में सोमवार अहले सुबह तेज हवा के साथ बारिश से जहां गर्मी से निजात मिली है. फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. तेज हवा के साथ बारिश ने आम, लीची सहित मकई की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि बारिश से मूंग, मिर्च आदि की फसल को फायदा होने की उम्मीद जतायी जा रही है. किसान लक्ष्मी नारायण यादव, रविन्द्र मंडल, सूर्य नारायण यादव, रोशन कुमार आदि ने बताया कि पहले तो ठंड के वजह से मकई के बाली में दाना नहीं आया, वहीं लेट वेरायटी मक्का को तेज हवा ने खेतों में गिरा कर नुकसान कर दिया. पीड़ित किसानों ने बताया कि डीएओ से मिल कर मुआवजे की मांग करेंगे.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज हवा व बारिश से फसलों को भारी क्षति पहुंची है. तो वहीं आंधी के कारण नगर पंचायत क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गयी. तेज आंधी के कारण आम व लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ. इस वर्ष किसानों को काफी आम होने की उम्मीद थी लेकिन तेज आंधी ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वहीं बारिश से मूंग की फसल को काफी फायदा पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें