Advertisement
पत्नी का हत्यारोपित पति हरियाणा से गिरफ्तार
छातापुर : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मझौल गांव में पत्नी की दबिया से गला रेतकर हत्यारोपित पति को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से ढुंढ निकाला है. स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से राजेश्वरी ओपी पुलिस ने हिरासत में लेकर बुधवार को उसे ओपी लाया. ओपी अध्यक्ष बिमल कुमार मंडल की मानें तो दहेज हत्या […]
छातापुर : राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मझौल गांव में पत्नी की दबिया से गला रेतकर हत्यारोपित पति को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से ढुंढ निकाला है. स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से राजेश्वरी ओपी पुलिस ने हिरासत में लेकर बुधवार को उसे ओपी लाया. ओपी अध्यक्ष बिमल कुमार मंडल की मानें तो दहेज हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 10 दिनों के अंदर हत्यारोपी की गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता मिली है.
जिसे गुरूवार को न्यायालय में उपस्थिति हेतु पुलिस अभिरक्षा में सुपौल ले जाया गया. गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल की शाम मिथिलेश कुमार शर्मा ने अपने पत्नी 30 वर्षीया रंजना देवी की निर्मम तरीके से दबिया से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की सास सुमित्रा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मामले में मृतका के पिता चंद्रानंद शर्मा के फर्दबयान पर थाना कांड संख्या 129/18 दर्ज किया गया. जिसमें मृतका के पति व उसके सास को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. दहेज हत्या मामले के दोनों ही अभियुक्त अब न्यायिक हिरासत में है.
इधर मृतका के छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे भी हैं जिसके मां की हत्या और पिता के जेल जाने के बाद से दोनों बच्चे अनाथ हो गये और दोनों फिलहाल ननिहाल में रह रहा है. इस बाबत पूछने पर ओपी अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि मामले में पुलिस को परंपरागत तरीके से अनुसंधान के बल पर हत्यारोपी को खोज निकालने में सफलता मिली है. सोनीपत जिलान्तर्गत मोहना थाना क्षेत्र के जुवां गांव से गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. जहां हत्यारोपी का अन्य परिजन भी रहकर मजदूरी करता है. बताया कि जल्द ही आरोप पत्र दाखिल तथा आवश्यक कार्यवाही कर हत्यारोपितों को सजा दिलाई जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement