संपत्ति हथियाने को ले बेटे ने दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
बेटे ने की पिता की गला दबा कर हत्या
संपत्ति हथियाने को ले बेटे ने दिया वारदात को अंजाम हत्या मामले में पांच लोगों को किया गया नामजद तीन की हुई गिरफ्तारी, शेष के लिये छापेमारी जारी प्रतापगंज(सुपौल) : संपत्ति विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की गला दबा कर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित […]
हत्या मामले में पांच लोगों को किया गया नामजद
तीन की हुई गिरफ्तारी, शेष के लिये छापेमारी जारी
प्रतापगंज(सुपौल) : संपत्ति विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की गला दबा कर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. मामला प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत वार्ड नंबर छह का है. जहां 65 वर्षीय रामेश्वर दास की उसके ही पुत्र ने मंगलवार की रात्रि गला दबा कर हत्या कर दी.
मां ने बेटे के खिलाफ थाने में दिया आवेदन : मृतक की पत्नी बुधनी देवी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि वे पति रामेश्वर दास के साथ दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी दौरान पति द्वारा चाय मांगे जाने पर वो आंगन चाय लाने चली गयी.
बेटे ने की…
मौका पाकर उसके बेटे श्याम दास सहित झड़ीलाल दास, शंभु दास, यशोदा देवी व वासुदेव दास उनके पति के पास पहुंचे. साथ ही किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे. जब वे शोर सुन कर वहां पहुंची तो देखा कि उसका ही बेटा श्याम दास अपने पिता का गला दबाया हुआ था. काफी जद्दोजहद के बाद भी वे पिता का गला दबाये ही रहा. इस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
पीड़िता बुधनी देवी ने बताया कि आये दिन उसके घर में संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता था. घटना के दिन भी घर के चौकी के लिये लड़ाई हुआ था और श्याम दास की पत्नी यशोदा देवी ने कहा था कि वे उस चौकी पर अपना अधिकार जमा कर ही रहेगी. इसके लिए चाहे बुढ़े का मर्डर भी क्यों नहीं करना पड़े. पीड़िता ने बताया कि विवाद के बाद शाम के समय मौका देख कर उनके पति को इन लोगों ने मार दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने थाने को इसी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने लाया और पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. साथ ही घटना स्थल से श्याम दास, झड़ीलाल दास व शंभु दास को गिरफ्तार कर लिया. इधर घटना के बाद मृतका की पत्नी बुधनी देवी एवं उनकी पुत्री रिंकू देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर एसडीपीओ अमरेंद्र कौशल खुद घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया एवं मृतक के छोटे पुत्र व पत्नी का बयान भी कलमबद्ध करवाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement