सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के चकडुमरिया पुनर्वास वार्ड नंबर 10 में एक युवक ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली है. घटना से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं. मृतक के पत्नी की रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में सन्नाटा पसर गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. साथ ही मृतक दिनेश्वर कामत की पत्नी माला देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी ने पुलिस के सामने दिये बयान में कहा है कि मंगलवार की सुबह वे जब शौच के लिये निकली.
उस समय उसका पति सोया हुआ था. वापस आयी तो घर का दरवाजा लगा हुआ पाया. दरवाजा को धक्का देकर खोला गया तो उसके पति पंखे से लटका हुआ था. चिल्लाने पर आसपास के लोग आये. पीड़िता ने कहा कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. यह घटना मानसिक स्थिति खराब रहने के कारण हुई है. वे पहले से ही मानसिक रूप से बीमार थे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर जांच शुरू कर दी है.