उधमपुर ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए 116 आवेदकों ने किया आवेदन

नियोजन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जानी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:44 PM

छातापुर. प्रखंड के उधमपुर ग्राम कचहरी सचिव पद पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए आरक्षित इस पद के लिए ऑनलाइन 116 आवेदन प्राप्त हुए. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की मौजूदगी में सरपंच शशि कुमार यादव द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का अवलोकन कर अनुमोदन किया गया. मौके पर ग्राम कचहरी के प्रभारी सचिव केशव कुमार भी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के एकमात्र उधमपुर ग्राम कचहरी सचिव पद पर नियोजन किया जाना है, जो कि अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए आरक्षित है. सचिव पद के लिए कुल 116 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी कर अनुमोदन कार्य शनिवार को किया गया. अनुमोदित सूची पर दावा आपत्ति के लिए उसे पुनः ऑनलाइन कर दिया जायेगा. तत्पश्चात सचिव पद पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियोजन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही किया जाना है. सरपंच श्री यादव ने बताया कि उधमपुर ग्राम कचहरी सचिव का पद करीब 15 वर्ष से रिक्त है और यह पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version